Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 Apply : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला

Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 – पुरे भारत में बहुत जल्द प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमे 5th कक्षा से लेकर 10+2 कक्षा पास, Skill Training Certificate Holder, ITI diploma, और Graduate तक के सभी छात्रों को इसमें अवसर दिया गया है। वे सभी ऑनलाइन Prime Minister National Apprenticeship Fair 2022 के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप बिहार के सभी जॉब, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना की सभी अपडेट पाना चाहते है तो आप BiharJobPortal.com वेबसाइट पर रेगुलर आ सकते है |

Latest UpdatePradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 के लिए ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आपने अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 में शामिल होना चाहते है तो आपको 5th पास से लेकर Graduate तक के सभी छात्रों के लिए यह अवसर दिया जा रहा है। साथ ही साथ Skill Training Certificate हो या  ITI diploma किया हो तो भी आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 में सामिल हो सकते हैं।

योजना का नामप्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला
विभाग का नामशिक्षा विभाग
योजना वर्ष2022
Qualification5th to Graduate, Skill Training Certificate, ITI diploma
Apprentice Mela Date12.12.2022
Apply ModeOnline
Official Websiteapprenticeshipindia.gov.in

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला क्या है?

यह राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला जो है इसमें बहुत सारे कंपनियों को बुलाया जाता है और वह कंपनी On The Spot Interview लेती है। आपका मूल्यांकन होता है और आपको On The Spot अप्रेंटिस का ऑफर दे दिया जाता है। जिसमें आपको Different-Different Job देखने को मिलती है ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला कब है ?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 12 दिसंबर 2022 को होने वाला है। टाइमिंग रहेगा सुबह 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक, अगर आप इसमें इंटरेस्टेड है। आपको अप्लाई करना है तो नीचे लिंक दिया गया है। जिसे आप अप्लाई कर सकते हैं और आपको आना पड़ेगा, 12 दिसंबर 2022 को 9:00 बजे से लेकर साम के 5:00 बजे तक। इच्छुक अभ्यर्थी कैसे आवेदन कर सकते है से जुडी जानकारी नीचे दिए गया है इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला रजिस्ट्रेशन के फायदे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला के फायदे के बारे में बात करें तो आप जैसे ही अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो 12 दिसंबर 2022 को होने वाला है अपेंटिस में भाग ले पाएंगे। इसके अलावा, भविष्य में होने वाली सभी अप्रेंटिस मेला के लिए आती है ऑफर वैकेंसी उसमें भी अप्लाई कर पाएंगे।

अगर आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला के लिए रजिस्टर करते है तो जहां भी अप्रेंटिस मेला का आयोजन होगा या होने वाला होगा । तो आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होगा वहां आपके पास में नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। इसलिए सबसे पहले काम, आपको अप्रेंटिसशिप मेला के लिए रजिस्ट्रेशन कर ले।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 कहाँ पर हो रहा है ?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला को 200 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किया जाएगा | प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला कहाँ कहाँ आयोजित करवाया जाएगा वो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके पता लगा सकते है|

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट (apprenticeshipindia.gov.in) पर जाना होगा |
  • अब आपको Menu Bar में Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप दिए गए स्क्रीन में सर्च करे और पता लगाए |

पुरे भारत में जितने भी छात्र, अगर आप पांचवी पास हो या फिर Graduation, ITI Diploma किए हो तो आप सभी छात्र इस मेला में भाग ले सकते है । लोकेशन क्या होगा। हमने ऊपर बता दिया है। आप सभी सारे डॉक्यूमेंट के साथ आपको 12 दिसंबर 2022 सोमवार को 9:00 बजे से लेकर साम के 5:00 बजे तक अपरेंटिस में शामिल हो सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है –

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022 December

Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • स्कूल/ कॉलेज मार्कशीट

Education Qualification

  • Students should be passed Minimum 5th Class.

Application Fee

  • No need to pay application fee

How to Apply Online for Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 ?

  • First of all Visit official website – apprenticeshipindia.gov.in
  • Click on “Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela” and Registration करें|
  • रजिस्ट्रेशन करते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट करदें
  • फाइनल एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी कॉपी को सेव या प्रिंट आउट निकल ले।

Important Date

Registration Last Date12.12.2022
Apprentice Mela Date12.12.2022

Important Links

Candidates Registration OnlineClick Here
नोटिस चेक करेक्लिक करे
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला का आयोजना कब होगा ?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला 12 दिसंबर 2022 को आयोजित होगा | अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े |

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

योग्य अभ्यर्थी 12 दिसंबर 2022 तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 के लिए आवेदन शुल्क क्या है ?

इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?

5th कक्षा से लेकर 10+2 कक्षा पास, Skill Training Certificate Holder, IT diploma, और Graduate तक के सभी छात्रों को इसमें आवेदन कर सकते हैं।

3 thoughts on “Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 Apply : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला”

  1. प्रधानमंत्री अप्प्रेन्टिस मेला मे भारत मे कहीं भी भाग ले सकते है क्या,
    या जिस राज्य के है सिर्फ उसी राज्य में भाग ले सकते है
    इसके बारे मे बताने के लिए कृपा करें।

    Reply
  2. मेरा जन्म तिथि गलत हो गया है तो क्या मै अप्रेन्टिस के लिए अप्लाई कर सकता हुँ
    या कोई प्रक्रिया है तो सुझाव दें 🙏🏻

    Reply

Leave a Comment