Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 – हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 – सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आई हुई है | जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष से आधिक हो गई है | केंद्र सरकार ने सूचना दी है कि अब जिनकी मासिक आय 15000 से कम है और वह एक आर्थिक रूप से कमजोर है वह प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | जिससे रजिस्ट्रेशन करने वाले उमीदवार को 60 साल के बाद ₹3000 की राशी हर महीने पेंशन की रूप में दी जएगी | तो आइये जानते है पुरे बिस्तार से की प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे और आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए | जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप बिहार के जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन और स्कालरशिप से जुडी सभी जानकारी पाना चाहते है तो आप Biharjobportal.com पर आते रहे |

Latest Update – Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 शुरू कर दिया गया है | अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में नीचे की तरफ भी दिया गया है |

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 – हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन

ArticlePradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022
CategoryYojana
Name of Yojanaप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
Pension AmountRs.3000 Per Month
Apply StatusStarted Now
Apply ModeOnline
Official Websitewww.maandhan.in

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना यह एक श्रमिकों के लिए सुरु की गई पेंशन स्कीम है | इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी | जिससे पेंशन के रूप में उसके खाते में 60 साल के बाद उसको ₹3000 प्रति महीने उनके खाते में दिए जायेंगे | हालांकि इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ जरूरी बातें का धयान होना चाहिए, क्योंकि आपको पहले कुछ सालों तक इस योजना में पैसे जमा करने होते हैं | उसके बाद आपका उम्र जैसे ही 60 साल हो जाता है | तो आपको हर महीने ₹3000 प्रति माह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे जिससे कि उनका जीवन यापन अच्छे से चल सके |

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ

  • इस योजना का लाभ श्रमिक कार्य कर ले सकते हैं जैसे ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, मजदूर आदि |
  • इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन दिए जाएंगे | और यदि लाभार्थियों की मृत्यु हो जाती है, तो उनके जीवन साथी को 50% प्राप्त करने का हकदार होगा | पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है |
  • इस योजना के तहत, एक व्यक्ति रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा | 3000/- जिससे धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहाता करने में मदद मिलती है |
  • इस योजना के तहत, 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु होने तक प्रति माह 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना पड़ेगा | जैसे ही आवेदको 60 वर्ष की आयु होने पर वह पेंशन राशि का अपील कर सकता है | जिससे प्रत्येक माह ₹3000 की निश्चित पेंशन राशि मिलनी सुरु हो जाती है |
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को डायरेक्ट उनके जन धन अकाउंट में ऑटो क्रेडिट कार्ड सिस्टम के तहत दिया जाएगा | 

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility

  • इस योजना के तहत, जो लोग लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह श्रमिक कारगर होने चाहिए | 
  • इस योजना के तहत, आवेदन करने वाले की उनकी मासिक आय 15000 से कम होनी चाहिए | 
  • जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | 
  • इस योजना के तहत, जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वह किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देते होंगे तो ही उनको इस योजना का लाभ मिल पाएगा |
  • इस योजना के तहत, जो व्यक्ति लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह EPFO, NPS और ESIC किसी भी तरह से इन योजनाओं से जुड़े हुए नहीं होने चाहिए | 
  • इस योजना के तहत, अगर कोई भी व्यक्ति लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहा है तो उसके पास से बचत खाता का पासबुक भी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के तहत, जो लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास अपना मोबाइल फोन और आधार कार्ड होना जरूरी है | 

Document Requirement Pm Shram yogi Mandhan Yojana

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Identity Card
  • Bank Passbook
  • Mobile No
  • Passport Size Photo

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana

Entry Age (Yrs)Superannuation AgeMember’s monthly contribution RsCentral Govt’s monthly contribution RsTotal monthly contribution Rs
Total
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये जिसकी लिंक Important Link में दिया हुआ है |
  • उसके बाद होम पेज पर आपको Click Here To Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे अगला पेज खुल जायेगा |
  • उसके बाद आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | उसके बाद फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर दे | उसके बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करे और फिर “जेनरेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक कर दे जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा | दर्ज करना करऔर सत्यापित करें पर क्लिक कर दे |
  • उसके बाद आपको सभी जानकारी फॉर्म में भरना होगा। फोटो, आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र जमा करना होगा |
  • इसके बाद प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित कर ले |

Pm Shram Yogi Mandhan Yojana Contact US

अगर आप इस योजना से जुडी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप 14434 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

Important Links

Online ApplyClick Here
Know About SchemeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

हमको पूरी उम्मीद है की आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुडी सभी जानकारी मिल गया होगा | यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

Pmsym Full Form क्या है ?

pradhan mantri shram yogi mandhan yojana इसका फुल फॉर्म है |

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत श्रमिक कारगर मजदूरों को 60 वर्ष होने के बाद 3000 महीना पेंशन दिया जाएगा |

इस योजना के अंतर्गत लोगों को कितने रुपए पेंशन दिया जाएगा?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत श्रमिक को ₹3000 पेंशन के तौर पर दिया जाएगा |

लाभार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए लाभार्थी की उम्र अगर 60 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए |

Leave a Comment