Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025 – 12वीं पास छात्राओं के लिए निकली बिहार में नई बहाली, सैलरी होगी 14 हज़ार

Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025: यदि आप बिहार के 12वीं पास छात्राएं हैं तो आप सभी के लिए एक अच्छी खुशखबरी है, क्योंकि महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत क्रेच कर्मी एवं सहायक क्रेच कर्मी की भर्ती निकाली गई है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस भर्ती मेंआवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े।

क्योंकि इस लेख में हम आपको आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन के लिए आपकी आयु सीमा क्या रहेगी और कितनी सैलरी रहने वाली है इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता क्या रहेगी आदि की जानकारी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025

Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025
Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025
आर्टिकल का नामBihar Assistant Creche Worker Bharti 2025
आर्टिकल का प्रकारबिहार जॉब
पदों का नामक्रेच कर्मी एवं सहायक क्रेच कर्मी
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन
विज्ञापन संख्या01/2025
क्वालिफिकेशनइस आर्टिकल में बताया गया है
अंतिम तिथि08 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटwww.munger.nic.in

Vacancy Details

पद का नामकुल पदों की संख्या
क्रेच कर्मी01
सहायक क्रेच कर्मी01

Education Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
क्रेच कर्मीस्नातक उत्तीर्ण
सहायक क्रेच कर्मीबारहवी पास अथवा इंटरमीडिएट

Age Limit

पद का नामआयु सीमा
क्रेच कर्मीन्यूनतम आयु – 21 वर्ष, अधिकतम आयु – 40 वर्ष
सहायक क्रेच कर्मीन्यूनतम आयु – 18 वर्ष, अधिकतम आयु – 40 वर्ष

Salary :Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025

पद का नाममानदेय
क्रेच कर्मी14,730 प्रतिमाह
सहायक क्रेच कर्मी11,640 प्रतिमाह

Selection Process: Bihar Assistant Creche Worker Bharti 2025

अभ्यर्थी का चयन हेतु अधिकतम कुल 100 अंक निर्धारित किया गया है।

  1. क्रेच वर्कर– निर्धारित शैक्षणिक योग्यता स्नातक में प्राप्त अंको के आधार पर कुल अधिकतम 60 अंक दिये जायेगें। अंको की गणना स्नातक में प्राप्त अंको के समानुपातिक किया जायेगा। 03 वर्ष निर्धारित कार्य अनुभव के पश्चात् अगले प्रत्येक एक वर्ष के लिए 05 अंक एवं अधिकतम 15 अंक दिये जायेगें तथा साक्षात्कार के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित है।
  2. सहायक क्रेच वर्कर – निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको के आधार पर कुल अधिकतम 60 अंक दिये जायेगें। अंकों की गणना इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको के (अतिरिक्त विषय को छोड़कर) समानुपातिक किया जायेगा। प्रत्येक एक वर्ष के अनुभव के लिए 05 अंक एवं अधिकतम 15 अंक दिये जोयगें तथा साक्षात्कार के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित है।
  3. निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा, साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना संबंधित अभ्यर्थी को उनके आवेदन में उल्लेखित ई-मेल आई०डी० पर एवं जिले के वेबसाईट पर दी जायेगी। किसी भी अभ्यर्थी से डाक द्वारा किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जायेगा।
  4. मानदेय का भुगतान विभागीय प्राप्त आवंटन एवं दिशा निर्देश के आलोक में किया जायेगा।
  5. प्रमाण पत्रों की जाँच साक्षात्कार की तिथि एवं अन्य सूचना की जानकारी मुंगेर जिले के वेबसाईट
    munger.nic.in पर प्रकाशित किया जायेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप भी वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • अब नोटिस विकल्प के अंदर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके यहां पर Women and Child Development Corporation Munger Lt.No. 105 Dated 21/08/2025 का विकल्प देखने को मिलेगा इसके नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है
  • अब इस नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है और इसके पेज नंबर दो पर आ जाना है
  • जहां पर आपको इस वैकेंसी का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा लेना है
  • अब इस आवेदन फार्म को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भर देना है और जो सभी जरूरी दस्तावेज के साथ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुझे बताए पते पर भेज देना है

आवेदन भेजने का पता – नोडल पदाधिकारी-सह-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS, मुंगेर PIN- 811201 के पते पर भेज सकते है। आवेदक द्वारा लिफाफा के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए।

Important Date

आवेदन की शुरुआत तिथिआवेदन शुरू कर दिया गया है
आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2025

Important Link

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment