JSSC ANM Vacancy 2025 – Apply Online for 3181 Posts, Qualification 10th Pass, Application Fee & More

JSSC ANM Vacancy 2025: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के तरफ से एएनएम के पदों के लिए 3000 से भी ज्यादा सीटों के साथ ऑफिशियल विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गई है।

यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए एलिजिबल है और आवेदन करना चाहते हैं तो बने रहे अंत तक क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको JSSC ANM Vacancy 2025 की काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।

जैसे कि आवेदन कैसे करना होगा इसके अलावा आवेदन करने के लिए आपको फीस कितना देना होगा और आयु सीमा क्या रहेगी आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

JSSC ANM Vacancy 2025

JSSC ANM Vacancy 2025
JSSC ANM Vacancy 2025
ArticleJSSC ANM Vacancy 2025
OrganisationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameANM
Total Post3181
Apply ModeOnline
QualificationMention in Article
Last Date10 September 2025
Official Websitewww.jsss.jharkhand.gov.in

JSSC ANM Category Wise Vacancy Details 2025

जेएसएससी एएनएम वैकेंसी 2025 में कुल पदों की संख्या 3181 रखी गई है जिसमें रेगुलर और बैकलॉग के लिए अलग-अलग वर्गों के साथ अलग-अलग पदों की संख्या है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-

Category (वर्गों का नाम)RegularBacklog
General (अनारक्षित)1323_
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)305_
ST (अनुसूचित जनजाति)83868
SC (अनुसूचित जाति)33749
BC-1 (पिछड़ा वर्ग-01)12925
BC-2 (पिछड़ा वर्ग-02)8819

Education Qualification

झारखंड एएनएम के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है जो कि नीचे बताई गई है-

  • मैट्रिक या फिर दसवीं पास न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण चाहिए।
  • 18 माह का ए. एन. एम प्रशिक्षण उत्तीर्ण तथा
  • झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल से निबंधित।

JSSC ANM Age Limit 2025

Age Limit Detail Here:-

More Details See Official Notification (link given below).

Application Fee

वर्गों का नामएप्लीकेशन फीस
झारखंड के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति के लिएRs. 50
बाकी सभी उम्मीदवारों के लिएRs. 100/-
आवेदन शुल्क भुगतान करने की प्रक्रियाऑनलाइन

How to Apply Online in JSSC ANM Vacancy 2025?

यदि आप भी जेएसएससी एएनएम वैकेंसी 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर आ जाना है
  • अब आपके यहां पर Online Application for JANMCE-2025 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा जिसे बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भरकर सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा
  • जिसकी मदद से आपको लोगिन पोर्टल पेज पर लॉगिन करना है।
  • अब लोगिन पोर्टल पेज पर लोगिन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क (Exam Fee) भुगतान करना है।

नोट – हमें देखकर ऊपर बताए गए स्टेप्स आपको समझ आए होंगे यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत है तो नीचे इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया जहां से आप आवेदन कर सकते हैं।

Important Date

Apply Start Date11.08.2025
Apply Last Date10.09.2025
Last Date Fee Payment10.09.2025
Correction Window11.09.2025 to 12.09.2025

Important Link

Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationRegular || Backlog
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

JSSC ANM Vacancy 2025 – FAQ’s

जेएसएससी एएनएम के पदों पर कितने सीट है?

जेएसएससी एएनएम के पदों पर 3181 सीट है।

जेएसएससी एएनएम वैकेंसी 2025 में कैसे आवेदन करना होगा?

जेएसएससी एएनएम वैकेंसी 2025 में आवेदन इसके ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन करना होगा।

जेएसएससी एएनएम वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

एसएससी एएनएम वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू होगी और यह प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 तक चलेगी।

Leave a Comment