Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana 2023 for BPSC 68th Pre Pass Candidate

Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana 2023: सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत महिला एवं बाल विकास द्वारा BPSC 68th Pre Examination उत्तीर्ण विद्यार्थियों जो कि बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों को 50,000/- (रुपये पचास हजार) की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी | यह राशि प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

Latest Update: बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.05.2023 है|

Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana 2023- BPSC 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण

Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana 2023
Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana 2023
ArticleBihar Civil Services Exam Scholarship Online Form 2023
CategoryScholarship
AuthorityGovernment of Bihar
StateBihar
Last Date10.05.2023
Apply ModeOnline Mode
Official Websitewcdc.bihar.gov.in

सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के बारे में

सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग में 68th संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों को रूपये 50,000/- (रुपये पचास हजार) की राशि दी जायेगी | इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

अभ्यार्थियों की अहर्ता एवं शर्तें

  • अभ्यार्थी बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • अभ्यार्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग में नहीं आना चाहिए|
  • बीपीएससी द्वारा 68th संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • इसमें विद्यार्थी को राशि सिर्फ एक ही बार मिलेगी|
  • पूर्व से किसी भी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यार्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा|

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले अभ्यार्थियों को (https://wcdc.bihar.gov.in/) की ऑफिशल साइट को विजिट करना होगा|
  • होम पेज पर Menu में Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Apply for Civil Seva Protshan Rashi Yojna लिंक क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने Advertisement का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर कर एडवर्टाइजमेंट देखे और उसे जरूर से जरूर पढ़ें फिर उसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई करें|
  • Official Notice पढ़ने के बाद अब आपको New Registration पर क्लिक करना होगा और उसे कंप्लीट तरीके से भरना होगा
BPSC 68th Pre Pass Candidate Scholarship form 2023
BPSC 68th Pre Pass Candidate Scholarship form 2023
  • अपने पहले से ही Registration कर रखा है तो आपको Simply login पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा|
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जो कि ऑफिशल नोटिस में दिया गया है|
  • इस तरह से आप अपना पूरा फॉर्म भर सकते हैं अंत में आपको जो आपने फॉर्म भरा है उसका प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सेव कर ले|
  • भविष्य में आवश्यक सूचना जो आपने ईमेल आईडी दी है उस पर आपको भेज दी जाएगी|

जरुरी दस्तावेज

निम्नलिखित दस्तावेज जो की महत्वपूर्ण है |

  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • एडमिट कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति
  • पिछड़ा वर्ग श्रेणी की अभ्यर्थी की जाती प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत)
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत)
  • स्वयं के नाम से Active Bank Passbook या हस्ताक्षरित रद्द चेक
  • 1st Class Judicial Megistrate or Executive Megistrate के स्तर निर्गत शपथ पत्र की Scanned प्रति |

Important Date

Last Date for Online Apply: 10.05.2023

Important Link

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also, check this:

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

For getting all bihar admission, result and govt job notification visit our website regularly. Type always in google search biharjobportal.com

FAQs

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 के ऑनलाइन फॉर्म का लास्ट डेट कब है?

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है |

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल कौन सी है?

https://wcdc.bihar.gov.in/

Leave a Comment