Bihar Income Certificate 2023 Apply Online – आय प्रमाण पत्र डाउनलोड

Bihar Income Certificate 2023 – If you want to Apply Online for Bihar Income Certificate then get all details for Apply and Download of Income Certificate. अगर आप बिहार आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना चाहिए ताकि आपको आय प्रमाण पत्र से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल सके और आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें | RTPS Bihar

इसके अलावा अगर आप बिहार की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप, योजना से जुडी सभी अपडेट पाना चाहते है तो आप BiharJobPortal.com वेबसाइट पर रेगुलर आ सकते है |

Latest UpdateBihar Income Certificate 2023 Apply Online शुरू हो गया है | नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Income Certificate 2023 Apply Online – आय प्रमाण पत्र डाउनलोड

ArticleBihar Income Certificate 2023
CategoryBlog
AuthorityService Plus Bihar RTPS
StateBihar
CertificateIncome Certificate
Apply ModeOnline
Official Websiteserviceonline.bihar.gov.in

बिहार आय प्रमाण पत्र क्या होता है ?

आय प्रमाण पत्र एक ऐसा कागज़ होता है जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आय के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह प्रमाण पत्र आपको अवश्य बनवाना चाहिए क्युकी इसका इस्तेमाल बहुत से जगहों पर किया जाता है जैसे – स्कालरशिप के लिए आवेदन करने में, सरकारी योजना का लाभ उठान के लिए इत्यादि कार्यों में इस प्रयोग किया जा सकता है | यह एक मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है है इसलिए आपको आय प्रमाण पत्र जरूर बनवाना चाहिए |

बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म

आज के समय में, बिहार आय प्रमाण पत्र बनाना बहुत ही आसान हो गया है | अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से Bihar Income Certificate बनवा सकते है वो भी घर बैठे | अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी काटने की जरुरत नहीं है |

बिहार आय प्रमाण पत्र के लाभ

आय प्रमाण पत्र के बहुत से लाभ है जो इस प्रकार है –

  • स्कालरशिप के लिए आवेदन करने में इस प्रयोग होता है |
  • सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक है |
  • स्कूल और कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है |
  • यह भी बाकी दस्तावेज की तरह मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग होता है |

बिहार आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिहार आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं:

  • Identity Proof – Aadhar Card, Voter ID Card, Passport etc
  • Residential Certificate
  • Ration Card
  • Income Statement
  • Passport Size Photo

How to Apply Online for Bihar Income Certificate

अगर आप जानना चाहते है की आप बिहार आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जिसके बाद आप आय प्रमाण पत्र के लिए बहुत आसानी से अप्लाई कर सकते है |

  1. स्टेप 1 – सबसे पहले आपको गूगल में Service Plus Bihar टाइप करना है और ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है |
  2. स्टेप 2 – जैसे ही आप Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आते है | आपको होमपेज पर “सामान्य प्रशासन विभाग” के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर “आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” पर क्लिक करना है और उसके बाद अंचल, अनुमंडल, जिला स्तर में से किसी एक का चुनाव करें |
  3. स्टेप 3 – अब ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा जहाँ आपको “आवेदक का विवरण” बहुत ही अच्छे से भरना है ताकि कोई गलती न हो |
  4. स्टेप 4 – अब आपको कोई एक कागजात (Document) को चुनना है और उसे अपलोड कर देना है |
  5. स्टेप 5 – फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको Captcha भरने के बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है |
  6. स्टेप 6 – अब आपको भरे हुए फॉर्म को फिर से चेक करना है और अगर आपने सभी जानकारी सही से भरा है तो अब आपको “Submit” पर क्लिक करना है |
  7. स्टेप 7 – अंत में, आप अपने भरे हुए एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेकर रख लें |

How to Download Income Certificate

अगर आप आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको गूगल में Service Plus Bihar टाइप करना है और ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है |
  • अब आपको “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” के विकल्प पर करना है |
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Application Number और Applicant Name डालने के बाद, Download Certificate पर क्लिक करें |
  • अब आप इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट आउट भी ले सकते है |
Apply Online for Income CertificateClick Here
Download Income CertificateClick Here
Income Certificate Status CheckClick Here
Other Certificate ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also Check –

Summary – This article was all about How to Apply Online for Income Certificate. All the procedure for apply Income Certificate is provided in this article. All the information for Income Certificate has been given in this article. Applicants can also download Income Certificate online through the official website of RTPS Service Plus. If you have any query then do let us know in the comment box.

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Income Certificate

मैं अपना बिहार का आय प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करूं?

बिहारी आय प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की वार्षिक आय के बारे में जानकारी प्रदान करता है, आय प्रमाण पत्र के लिए RTPS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदक कर सकते है |

बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ?

आय प्रमाण पत्र RTPS पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है |

बिहार आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है ?

1. Identity Proof – Aadhar Card, Voter ID Card, Passport etc
2. Residential Certificate
3. Ration Card
4. Income Statement
5. Passport Size Photo

Leave a Comment