Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023: छत पर बागवानी योजना

बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा छत पर बागवानी योजना 2023 विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत छत पर बागवानी करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाएगा ताकि इस प्रकार के बागवानी का बढ़ावा दिया जाएगा | Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023 के बारे नीचे विस्तार से बताया गया है ताकि आप ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सके |

Join Telegram Group – Join

Latest Update: बिहार कृषि विभाग छत पर बागवानी योजना 2023 online application form भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिक नीचे Important Link के सेक्शन में दिया गया है |

Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023: छत पर बागवानी योजना

Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023
Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023
PostBihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023
CategoryYojana
Authorityकृषि विभाग, बिहार सरकार
Yojana Nameछत पर बागवानी योजना
StateBihar
अनुदान50% (25000 रूपये)
Apply StartActive
Apply ModeOnline
Official Websitehorticulture.bihar.gov.in
Join Telegram GroupJoin

छत पर बागवानी योजना के बारे में (Roof Top Gardening)

बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत वैसे लाभार्थी जो पटना के शहरी क्षेत्रो में रहते है उन्हें छत पर बागवानी करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है की शहरी क्षेत्रो में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है |

छत पर बागवानी योजना की महत्वपूर्ण बाते

महत्वपूर्ण बाते जो आपको ध्यान रखना है –

  • इस योजना के अंतर्गत मुख्या उद्देश्य छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है|
  • लाभान्वित होने वाले शहर राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं संपतचक प्रखंडों में इसका लाभ लिया जा सकता है |
  • वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर या फ्लैट है उनके छ पर 300 वर्ग फुट का खली स्थान होना चाहिए |
  • खुद के माकन की स्थिति में छत खाली स्थल हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
  • अनुदान 25000 रूपये (50% प्रतिशत इकाई के लागत का) तथा शेष 25000 रूपये लाभार्थी द्वारा देय होंगे|
  • अधिकतम 2 इकाई निजी आवास तथा 5 इकाई (शिक्षण संसथान/ अपार्टमेंट) में देय होंगे |
  • लाभार्थी को बागवानी का रख रखाव खुद ही करना पड़ेगा |
  • चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  • कुल भागीदारी में 30% महिलाओ की भागीदारी होगी |
  • छत पर भगवानी को देखने के लिए कंपनी द्वारा तकनिकी सहायता प्रदान कने 18 माह में 2 बार visit किया जाएगा |

1 इकाई योजना के घटकों में शामिल सामान

ItemQty
Portable Farming System (40 sq ft growing area + 30 sq ft walk-around area) Size 10ftx4ftx10inch3
Organic Gardening Kit (for 9 Months)2
Fruit Bag (24 inches X 24 inches)6
Round spinach growing bag (24 inches X 12 inches)5
Drain Cell (120 ft)120 ft
Fruit Plant6
Sapling Tray (1 Tray/Season) 40 Plant each Season40 (Plant each Season)
Hand Sprayer1
Khurpi1
Drip Installation with motor and bucket1 each
On Site Support Visit18 (Monthly 2 Visit)

छत पर उगाये जाने वाले उद्यानिक पौधे

सब्जी – बेंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू वर्गीय सब्जी, इत्यादि।

फल – अमरुद, कागजी निम्बू, पपीता, आम, अनार, अंजीर, इत्यादि।

औषधीय पौधे – धृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, अस्वगंधा, इत्यादि।

How to apply Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023?

छत पर बागवानी ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नीचे समझाया गया है |

सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना होगा – horticulture.bihar.gov.in

फिर आपको वहा एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवदेन करें इस पर आपको क्लिक करना होगा।

Roof Top Gardening horticulture.bihar.gov.in
Roof Top Gardening horticulture.bihar.gov.in

क्लिक करने के बाद आपको छत पर बागवानी का ऑप्शन देखने को मिलेगा और उसके निचे आवेदन करें का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply
Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply

फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और मार्क करके Agree and Continue पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको मांगे जाने वाली सभी जरुरी Documents को देना होगा और बिलकुल ध्यानपूर्वक भरना होगा और पंजीकृत पर क्लिक करना होगा।

Roof Top Gardening Online Form Apply
Roof Top Gardening Online Form Apply

अंत में आपको अपने ऑनलाइन फॉर्म की पत्र डाउनलोड करना है और भविष्य के लिए संभल के रखना है |

छत पर बागवानी के आवेदक के हिस्से की राशि जमा करने हेतु

सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना होगा – horticulture.bihar.gov.in

फिर आपको वहा एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवदेन करें इस पर आपको क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपको Left Side की और छत पर बागवानी का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जो की इस प्रकार होगा।

छत पर बागवानी के आवेदक के हिस्से की राशि जमा करने हेतु
छत पर बागवानी के आवेदक के हिस्से की राशि जमा करने हेतु

अब आपको इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदक के हिस्से की राशि जमा करने हेतु, आवेदन प्रपत्र एवं कार्यादेश डाउनलोड करने हेतु का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आवेदन संख्या डालना है और Get Date पर क्लिक करना है।

How to Check Status Online for Chhat Par Bagwani Yojana 2023

सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना होगा – horticulture.bihar.gov.in

फिर आपको वहा एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवदेन करें इस पर आपको क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपको Left Side की और छत पर बागवानी का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जो की इस प्रकार होगा।

How to Check Status Online for Chhat Par Bagwani Yojana
How to Check Status Online for Chhat Par Bagwani Yojana

अब आपको इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्तिथि का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Application Id डालना है और Get Status पर क्लिक करना है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationNotice 1 | Notice 2
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also check this:

हमको पूरी उम्मीद है की आपको छत पर बागवानी योजना से जुडी सभी जानकारी मिल गया होगा | यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s

बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 क्या है?

इस योजना के अंतर्गत मुख्या उद्देश्य छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है|

बिहार छत पर बागवानी योजना का Official Website क्या है?

बिहार छत पर बागवानी योजना का Official Website horticulture.bihar.gov.in है

1 thought on “Bihar Krishi Chhat Par Bagwani Yojana Online Form 2023: छत पर बागवानी योजना”

Leave a Comment