Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022 – मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022 – बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है | यह योजना बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत बिहार के बुजुगों को बिहार की सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन दिया जायेगा | अतः अगर आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी जानना है और बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

इसके अलावा बिहार की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, और योजना से जुडी सभी अपडेट पाने के लिए आप BiharJobPortal.com पर रेगुलर आ सकते है |

Latest UpdateBihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022 Apply Online started. Candidates can apply online by given link below in the Important Link section. ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक नीचे दिया गया है |

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022 – मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online
Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online
Articleबिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना 2022
CategoryYojana
AuthoritySocial Security Pension Management
Information System (SSPMIS)
Started ByNitish Kumar
BeneficiaryFor Age above 60 Years
Apply ModeOnline
Official Websitewww.sspmis.bihar.gov.in

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा बिहार के बुजुर्ग लोगो के लिए बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत किया गया है जिसके अंतर्गत बिहार राज्य के बुजुर्ग व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है ताकि बुजुर्ग लोगो का जीवन अच्छे से व्ययित हो सके और उनका जीवन-यापन अच्छे से हो सके |

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बिहार के ऐसे बुजुर्ग जिनका उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है उनको हर महीने बिहार सरकार द्वारा 400 से 500 रूपए तक दिया जाएगा |

Eligibility Criteria of Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana

  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत Pension लाभार्थी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का हो और गरीबी रेखा से नीचे हो
  • Bihar Vridhjan Pension Scheme 2020 के अंतर्गत आवेदन बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • बिहार राज्य के सकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं होंगे
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजन वृद्धजन को धनराशि प्रदान करने योजना है जिससे की वृद्धजन लोग अपने बुढ़ापे के समय में आर्थिक तंगी से न गुजर पाए
  • इसके अंतर्गत किसी वृद्धजन को कोई भी प्रीमियम भरने की जरुरत नहीं है इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लाभ

  • इसमें वृद्धजन घर बैठे बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और वृद्धजन लाभार्थी पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है
  • इस योजन के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन इसके लिए आवेदन कर सकते है
  • Bihar Vriddhjan Pension Scheme के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के पुरुष और महिलाओ को 400 रूपये धनराशि प्रतिमाह और 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वृद्धजन को 500 रूपये प्रतिमाह धराशि प्रदान की जायेगी
  • मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उनके मरने तक पेंशन मिलती रहेगी
  • सरकार पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है इसलिए लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट का होना जरुरी है
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजन वृद्धजन को धनराशि प्रदान करने योजना है जिससे की वृद्धजन लोग अपने बुढ़ापे के समय में आर्थिक तंगी से न गुजर पाए

Documents for Mukhyamantri Vridha Pension Yojana

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Age Certificate (आयु प्रमाणपत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Bank Details (बैंक की जानकारी)

How to Apply Online for Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022

If you want to know how to apply online for Mukhyamantri Vridya Pension Yojana then you may follow all the steps which are given below –

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – www.sspmis.bihar.gov.in
  • अब होमपेज पर दिए गए ऑप्शन “Register for MVPY” पर क्लिक करें
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ पर आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है
  • ऑनलाइन फॉर्म में आपको निम्न जानकारी भरना है – District As Per Aadhar, Block, Scheme, EPIC No, Name as per EPIC, Aadhar No, Name as per Aadhar, Date of Birth as per Aadhar
  • अब आपको सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद “Validate Aadhar (आधार सत्यापित करे)” पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फार्म आ जाएगा जहां आपको आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण ,पता विवरण और बैंक खता विवरण आदि को भरना होगा
  • अंत में, फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको आखिर में Submit के बटन पर क्लिक करना होगा | Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा 

How to Check Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Status Online

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – www.sspmis.bihar.gov.in
  • अब होमपेज पर दिए गए ऑप्शन “Register for MVPY” पर क्लिक करें
  • उसके बाद बाद “Search Application status” पर क्लिक करे
  • अब आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस 3 तरीके से चेक कर सकते पहला Beneficiary ID, दूसरा आधार नंबर और तीसरा अकाउंट नंबर से
  • ऊपर दिए गए तीनो ऑप्शन में से किसी एक का चयन करके आप Status चेक कर सकते है
  • अब आपको कैप्चा डालने के बाद “Application Status (आवेदन स्थिति खोजें)” के बटन पर क्लिक करना है |
  • ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद Status दिखा देगा

Important Links

Apply OnlineClick Here
Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also Check –

हमको पूरी उम्मीद है की आपको बिहार वृद्धा पेंशन योजना से जुडी सभी जानकारी मिल गया होगा | यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है और ऑनलाइन फॉर्म में आपको निम्न जानकारी भरना है – District As Per Aadhar, Block, Scheme, EPIC No, Name as per EPIC, Aadhar No, Name as per Aadhar, Date of Birth as per Aadhar को अच्छे से भरकर सबमिट कर दें

बिहार वृद्धा पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

अगर आपने बिहार वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अगर आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in पर आवेदन स्थिति बहुत ही आसानी से देख सकते है

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के अंतर्गत कितना सहायता राशि दिया जाता है ?

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार की तरफ से बिहार के बुजुर्गो को हर महीने 400 से 500 रूपए तक सहायता राशि दिया जाता है |

1 thought on “Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2022 – मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना”

Leave a Comment