Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply: राजस्व मानचित्र घर मंगवाएँ

Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) के द्वारा राजस्व नक्शो की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा लागू किया गया है | बिहार राजस्व मानचित्र डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? इन सभी की जानकारी नीचे दी गयी है कि कैसे आप Step by Step चेक कर सकते है |

राजस्व नक्शो की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा बिहार सरकार के तरफ से इसलिए लागू किया गया है ताकि दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ता है इसलिए बिहार सरकार भी कोशिश कर रही है कि बिहार भू नक्शा भी ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद राजस्व मानचित्र आपके घर डोर स्टेप डिलीवरी से दिया जाए |

Bhu Naksha Bihar 2023 Online Apply: Door Step Delivery से राजस्व मानचित्र घर मंगवाएँ

Bhu Naksha Bihar Online Apply Door Step Delivery
Bhu Naksha Bihar Online Apply Door Step Delivery
आर्टिकलBihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply
केटेगरीOnline Form
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
राज्यबिहार
मुख्यमंत्रीश्री नितीश कुमार
राजस्व नक्शो की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा की शुरुआत06.09.2022
1 शीट नक्शा मंगवाने की Online Fees285 रुपये
Door Step Delivery Apply ModeOnline Mode
Official Websitedlrs.bihar.gov.in

राजस्व नक्शो की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा के बारे में

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार ने बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन आवेदन करके Door Step Delivery Service सुविधा के लिए ऑनलाइन कर दिया है | बिहार के नागरिक अब अपने घर बैठे ही अपना खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा घर बैठा ही प्राप्त कर सकते है | अब किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन आर्डर करके घर मंगवा सकता है |

यदि आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप बड़े आसानी से अपने घर घर बैठे बैठे अपने भूमि कि जानकारी चेक कर सकते है | आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने कि जरुरत नहीं है |

How to Apply Online For Door Step Delivery of Revenue Maps?

अपने जमीन का नक्शा Door Step Delivery के द्वारा घर मंगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

How to Apply Online For Door Step Delivery of Revenue Maps
How to Apply Online For Door Step Delivery of Revenue Maps
  • सबसे पहले भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाट वेबसाइट पर जाएँ – dlrs.bihar.gov.in
  • होमपेज पर Right Side “Door Step Delivery of Revenue Maps” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Area Type, Map Type, District, Thana/Municipal, Mauja/Ward सिलेक्शन करना है और Search Map बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Sheet Map को सेलेक्ट करना है और एक बार में अधिकतम 5 शीट ही सेलेक्ट कर सकते कर Cart में दाल सकते है |
  • 1 शीट का नक्शा ऑनलाइन मांगने के लिए 285 रूपये का भुगतान करना होगा | इसमें कंटेनर व्यय और डाक शुल्क शामिल है |
  • Add to cart करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है और फिर पेमेंट गेटवे दिखाई देगा, तब आपको यहाँ Delivery Address भरकर Checkout करना होगा |
  • Payment का विकल्प Pay now दिखेगा, जिसके क्लिक करने पर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है |
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्ति रसीद दिखेगी, जिसका स्क्रीनशॉट लेले |
  • अब आपका डिजिटाइज्ड राजस्व मानचित्रो को घर बैठे Door Step Delivery के माध्यम से आपके घर आ जाएगा |

नोट – राजस्व मानचित्रो की डोर स्टेप डिलीवरी से सम्बंधित सुझाव/ शिकायत हेतु E-Mail: [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है |

Important Link

Apply Online For Door Step Delivery of Revenue MapsClick Here
नोटिस चेक करे (विज्ञापन)डाउनलोड
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also Check –

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

राजस्व नक्शो की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा की शुरुआत कब हुई?

06 सितम्बर 2022 को शुरुआत हुई |

What is the Official Website to to apply online for Door Step Delivery of Revenue Maps?

The online application can be filled for Door Step Delivery of Revenue Maps at dlrs.bihar.gov.in

Leave a Comment