Bihar Supervisory Home Vacancy 2026 – Apply Started, Download Notification, Qualification 12th Pass

Bihar Supervisory Home Vacancy 2026: नमस्कार दोस्तों राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार के अंतर्गत पर्यवेक्षक गृह नालंदा के संचालन हेतु संविदा के आधार पर नई भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो की 27 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है।

यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पूरा पढ़े। क्योंकि इस लेख में हमने Bihar Supervisory Home Vacancy 2026 की संपूर्ण जानकारी दी है। जैसे कि आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन के लिए क्वालिफिकेशन क्या रहेगी और आयु सीमा क्या होनी चाहिए आदि तो चली शुरू करते हैं।

Bihar Supervisory Home Vacancy 2026

Bihar Supervisory Home Vacancy 2026
Bihar Supervisory Home Vacancy 2026
आर्टिकल का नामBihar Supervisory Home Vacancy 2026
आर्टिकल का प्रकारसंविदा के आधार पर
विज्ञापन संख्या01/2026
कुल पदों की संख्या08
आयु सीमा18 & above
क्वालिफिकेशनइस आर्टिकल में बताया गया है
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 जनवरी 2026
जॉइन व्हाट्सएप चैनलClick Here

Vacancy Details

Post NameNo. of Total Post (Category Wise)
Education (Part Time)01 (UR)
Art & Craft-cum-Music Teacher (Part Time)01 (UR)
P.T. instructor-Cum-yoga Trainer (Part Time)01 (UR)
Cook01 (UR), 01 (EBC)
Helper-cum-Night Watchmen01 (UR), 01 (EBC)
House Keeper01 (EBC)

Qualification

Post NameQualification
Education (Part Time)10+2 / diploma in Elementary Education (D.El.ED) or Bachelor in Any Discipline from Recognized University
Art & Craft-cum-Music Teacher (Part Time)10+2 with Senior Diploma in Art & Craft/ Music form recognized University
P.T. instructor-Cum-yoga Trainer (Part Time)10+2 and diploma/ degree in Physical education from recognized university
CookA Person with functional literacy
Helper-cum-Night WatchmenA Person with functional literacy
House KeeperA Person with functional literacy

Salary

Post NameSalary
Education (Part Time)10000/-
Art & Craft-cum-Music Teacher (Part Time)10000/-
P.T. instructor-Cum-yoga Trainer (Part Time)10000/-
Cook9930/-
Helper-cum-Night Watchmen7944/-
House Keeper7944/-

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

  • उम्र सीमा – सुयोग्य भारतीय नागरिकों द्वारा आवेदन किए जाने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु दिनांक 1 जनवरी 2026 के गणना के आधार पर की जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया – पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं वंचित न्यूनतम अनुभव रखने वाले योग्य उम्मीदवार को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को उनके आवेदन में उल्लेखित ईमेल आईडी पर भी जाएगी। इस कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार/ काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का भत्ता देय नहीं होगा।

Bihar Supervisory Home Vacancy 2026 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी Bihar Supervisory Home Vacancy 2026 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाए (bihar.s3waas.gov.in)
  2. अब यहां पर आपको नालंदा जिले के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  3. क्लिक करने के बाद नोटिस विकल्प के अंदर भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद आपके सामने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक कर दे
  5. क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑफिशल नोटिफिकेशन खुल जाएगा जिससे बिल्कुल ध्यानपूर्वक से पढ़ ले और पेज नंबर तीन पर आ जाए
  6. जहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा ले
  7. और अंत में आपको इस आवेदन फॉर्म को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भरकर विहित प्रपत्र में फोटोग्राफ सहित शैक्षणिक योग्यता, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं संबंधित कार्य से अनुभव संबंधीत प्रमाण पत्र की स्पष्ट स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ संग्लन करके नीचे बताए ईमेल पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।

ईमेल आईडी – [email protected]

Important Link

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष:-

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Supervisory Home Vacancy 2026 की जानकारी बताइ है। और यह जानकारी हमने ऑफिशल नोटिफिकेशन के द्वारा ही बताइ है। हमें उम्मीद किया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने जरूरतमंद दोस्तों को जरुर शेयर करें।

और बिहार की ऐसी ही हर एक छोटी बड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे और टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप को भी जरूर ज्वाइन कर ले।

FAQ’s

बिहार पर्यवेक्षण गृह वैकेंसी 2026 में आवेदन कैसे करना होगा?

बिहार पर्यवेक्षण गृह 2026 वैकेंसी में आवेदन ईमेल के माध्यम से करना होगा।

बिहार पर्यवेक्षण गृह वैकेंसी 2026 नालंदा में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है

बिहार पर्यवेक्षण गृह वैकेंसी 2026 नालंदा में आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2026 है?

डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आफ बिहार का अधिकारी का अपडेट क्या है?

bihar.s3waas.gov.in

Leave a Comment