Bihar WCDC Vacancy 2026 – Apply Started, Download Notification, Qualification 10th Pass, Documents, Age Limit

Bihar WCDC Vacancy 2026: नमस्कार दोस्तों यदि आप भी बिहार में किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी से निकल कर सामने आई है। क्योंकि बिहार महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा अलग-अलग श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

यदि आप भी इस वैकेंसी के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं और आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो इस लेख को जरूर पूरा पढ़े, क्योंकि इस लेख में हम आपको Bihar WCDC Vacancy 2026 में आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।

अगर आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, स्कॉलरशिप, रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Bihar WCDC Vacancy 2026

Bihar WCDC Vacancy 2026
Bihar WCDC Vacancy 2026
लेख का नामBihar WCDC Vacancy 2026
आर्टिकल का प्रकारबिहार जॉब
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास निगम बिहार
पदों का नामजेंडर विशेषज्ञ, केंद्र प्रशासक, पैरामेडिकल स्टाफ, रसोईया, सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी
क्वालिफिकेशनइस आर्टिकल में बताया गया है
आवेदन करने की अंतिम तिथि14 जनवरी 2026
विज्ञापन संख्या01/2025 and 02/2025
आधिकारिक वेबसाइटwww,bihars3wass.gov.in

नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्या

विज्ञापन संख्या 01/2025

पदों का नामकुल पदों की संख्या
जेंडर विशेषज्ञ01
बहु उद्देशीयकर्मी01

विज्ञापन संख्या 02/2025

पदों का नामकुल पदों की संख्या
केंद्र प्रशासक (महिलाओं के लिए आरक्षित)01
पैरामेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित)01
बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया02
सुरक्षा प्रहरी/ रात्रि प्रहरी03

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • केंद्र प्रशासक (महिलाओं के लिए आरक्षित):- उम्मीदवार ने कानून समाज कार्य समाजशास्त्र समाज विज्ञान मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की हो।
  • पैरामेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित):- उम्मीदवार ने पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
  • बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया:- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्था से कक्षा दसवीं यानी कि मैट्रिक पास किया हो
  • सुरक्षा प्रहरी/ रात्रि प्रहरी:- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्था से कक्षा दसवीं यानी कि मैट्रिक पास किया हो
  • जेंडर विशेषज्ञ:- उम्मीदवार ने सामाजिक कार्य अन्य सामाजिक विषयों समाजशास्त्र ग्रामीण विकास ग्रामीण प्रबंधन एलएसडब्ल्यू मनोविज्ञान महिला अध्ययन में स्नातक किया हो।
  • बहु उद्देशीयकर्मी:- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्था से कक्षा 12वीं पास किया हो।

आयु सीमा (Age Limit)

Bihar WCDC Vacancy 2026 में आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को हम बता दें कि इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होकर तथा अधिकतम आयु के लिए अलग-अलग वर्गों के अनुसार अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा रखी गई है-

अधिकतम आयु सीमा:-

  • अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए – 40 वर्ष
  • अनारक्षित महिला वर्ग के लिए – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए – 42 वर्ष

नोट – और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एक बार इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

वेतन (Salary)

  • केंद्र प्रशासक (महिलाओं के लिए आरक्षित):- ₹30,000/-
  • पैरामेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित):- ₹8,000/-
  • बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया:- ₹13,000/-
  • सुरक्षा प्रहरी/ रात्रि प्रहरी:- ₹13,000/-
  • जेंडर विशेषज्ञ:- ₹23,000/-
  • बहु उद्देशीयकर्मी:- ₹12,000/-

दस्तावेज़ (Important Documents)

  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हुआ तो)
  • पासपोर्ट साइज, फोटो इमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि।

बिहार WCDC वैकेंसी 2026 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी Bihar WCDC Vacancy 2026 में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदिक पद का उल्लेख करते हुए जिस दिन विज्ञापन जारी हुई है उसे तारीख के 15 दिनों के अंदर तक आपको आवेदन विहित प्रपत्र में शैक्षणिक योग्यता इसके अलावा अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, अंक पत्र की स्व अभी प्रमाणित छायाप्रति के साथ अटैच करना होगा और नीचे बताए गए ईमेल पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना होगा।

Email.ID – [email protected]

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 30 दिसंबर 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 जनवरी 2026

Important Link

निष्कर्ष:-

आज की इस लेख में हमने Bihar WCDC Vacancy 2026 की तमाम जानकारी बताई है और यह जानकारी हमने नोटिफिकेशन के अनुसार ही आपको प्रदान की है हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि किसी प्रकार की समस्या है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसके साथ-साथ बिहार की हर एक अपडेट पाने के लिए आप हमारे बिहार जो portal.com वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे और टेलीग्राम ग्रुप पर व्हाट्सएप ग्रुप को भी जरूर ज्वाइन कर ले क्योंकि वहां पर हम हर एक अपडेट बिल्कुल सही समय पर शेयर करते रहते हैं।

FAQ’s

बिहार WCDC वैकेंसी 2026 में आवेदन कैसे करना होगा?

बिहार WCDC वैकेंसी 2026 में आवेदन ईमेल का माध्यम से करना होगा।

बिहार WCDC वैकेंसी 2026 में आवेदन के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

बिहार WCDC वैकेंसी 2026 में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा वर्गों के अनुसार रखी गई है।

आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

bihars3waas.gov.in

Leave a Comment