JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026 – Apply Online for 51 Posts, Download Notification, Fee, Age Limit

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026: नमस्कार दोस्तों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ में एएनएम, फार्मासिस्ट, ड्रेसर, कंपाउंडर और एक-रे टेक्नीशियन की नई वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें कुल पदों की संख्या 51 है। यदि आप उम्मीदवार भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़े।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026 की तमाम जानकारी विस्तार से बताएंगे जैसे कि आवेदन कैसे करना होगा आवेदन के लिए फीस एवं आयु सीमा क्या रहेगी इसके अलावा क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

आवश्यक सूचनाजेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी 2026 में आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 रखी गई है।

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026
JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026
ArticleJSSC Paramedical Staff Vacancy 2026
OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Total Post51
Advt. No.09/2025
Apply ModeOnline
Education QualificationRead Official Notification (Link Given Below)
Last Date07 February 2025
Official Websitewww.jssc.jharkhand.gov.in

JSSC Paramedical Staff Notification 2026

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has issued the official notification on the official website. Jharkhand Staff Selection Commission is inviting online application from eligible candidates. So those candidates who are interested they must read the official notification before apply online. If they are eligible to apply they may move on towards apply online.

Vacancy Details

Vacancy details here:-

Name of PostNo. of Total Post
Male Nurse (ANM)28 (Backlog – 02)
Female Nurse (ANM)02
Pharmacist02
Compunder10
Dresser08
X-Rey TechnicianBacklog – 01

Age Limit

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ-साथ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दे दी जाएगी।

  • Age limit count as on 01.08.2025
  • Minimum Age – 20 Years
  • Maximum Age – 35 Years
  • Age Relaxation Details See Official Notification (Link Given Below).

Application Fee

जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹50 और बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹100 निर्धारित की गई है।

  • All Other Candidates – Rs. 100/-
  • SC /ST – Rs. 50/-
  • Mode of Payment – Online.

Pay Scale

Name of PostPay Scale
Male and Female Nurse (ANM)Rs. 25500 – 81000/- (Level-4)
PharmacistRs. 29200 – 92300/- (Level-5)
CompunderRs. 19900 – 63200/- (Level-2)
DresserRs. 18000 – 56900/- (Level-1)
X-Rey TechnicianRs. 29200 – 92300/- (Level-5)

How to Apply Online in JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026

यदि आप भी जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक से फॉलो करें-

  • जेएसएससी द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
  • अब यहां पर आने के बाद आपको JSSC Paramedical Staff 2026 Apply Online से जुड़ा लिंक खोजना है और उसे पर क्लिक करना है (जिसका लिंक बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा)
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फॉर्म भरकर रजिस्टर कर देना है
  • अब आप उम्मीदवारों को लोगिन पोर्टल पेज पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लोगिन कर लेना है
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक से भर देना है और मांगे जाने वाली सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है
  • अब अंत में आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके सबमिट कर देना है
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे सुरक्षित रखना है।

नोट – जैसी ही इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जाएगा। और अपडेट पाने के लिए लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

Important Date

Apply Start Date08.01.2026
Apply Last Date07.02.2026
Last Date of Fee Pay09.02.2026

Important Link

Apply OnlineClick Here (Link Active on 08.01.2026)
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष:-

इस आर्टिकल में हमने JSSC Paramedical Staff Vacancy 2026 की जानकारी बताई है, मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको बेहद ही पसंद आया होगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे आप अपने दोस्तों का साथ भी जरूर शेयर करें और किसी प्रकार की दिक्कत है तो हमें कमेंट करके साझा जरूर करें।

FAQ’s

जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी 2026 में आवेदन कब से शुरू होगा?

जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी में आवेदन 8 जनवरी 2026 से लेकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगा।

जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी 2026 में आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?

जेएसएससी पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी 2026 में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को ₹50 देना होगा बाकी सभी वर्गों के उम्मीदवारों को ₹100 एप्लीकेशन फीस देना होगा।

जेएसएससी का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

jssc.jharkhand.gov.in

Leave a Comment