Nalanda Open University Convocation Apply Online for 2022: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी किया है जिसमे विद्यार्थी शामिल होने के लिए ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म भर सकते है एवं फिर Dikshant Samaroh में सम्मिलित हो सकते है |
Latest Update: जो विद्यार्थी स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को उपाधि प्राप्त करने के लिए दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होना पड़ेगा जिसका ऑनलाइन 04 जनवरी तक भरा जायेगा |
Table of Contents
(NOU) Nalanda Open University Convocation Apply Online for 2022-2023 (दीक्षांत समारोह- nou.ac.in)
Article | Nalanda Open University Convocation Apply Online for 2022 (दीक्षांत समारोह) |
Category | Blog |
Authority | Nalanda Open University |
For which Courses | 2020 and 2021 के स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक परीक्षाओ उत्तीर्ण विद्यार्थी |
Apply Start | 19.12.2022 |
15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन तिथि | 11 जनवरी 2023 (01:00 PM) |
Apply Mode | Online |
Official Website | www.nou.ac.in |
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी 15वां दीक्षांत समारोह के बारे में
स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक परीक्षाओ उत्तीर्ण
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है जिसके लिए विद्यार्थियों को सर्टिफकेट दिया जाता है जब वे पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है |
इसी सिलसिले में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने उन विद्यार्थियों के लिए 15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन करवाने जा रही है जिसके अंतर्गत 2020 एवं 2021 के स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक परीक्षाओ उत्तीर्ण विद्यार्थीयो को सर्टिफिकेट दिया जाएगा |
नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह दिनांक 11 जनवरी 2023 बुधवार को अपरान्ह 01:00 बजे से बापू सभागार, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेण्टर, उत्तरी गाँधी मैदान, पटना में आयोजित किया जाएगा |
इंटरमीडिएट एवं सर्टिफिकेट क्रम
Intermediate एवं Certificate Courses विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है | समारोह समाप्त होने के बाद ऐसे विद्यार्थी 31 जनवरी 2023 तक 1250 रुपयों का बैंक ड्राफ्ट एवं 01 फ़रवरी 2023 के बाद 1500 रुपये का ड्राफ्ट जमा कर उपाधि प्राप्त कर सकते है |
Dress Code for Nalanda Open University Convocation २०२३ (ड्रेस निर्धारित)
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सभी विद्यार्थी (छात्रों और छात्राओं) को इस नियम का पालन करना होग।
- इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी छात्राओं को सफ़ेद रंग के सलवार और रंग का कुर्ता या फिर रंग वाली लाल बॉर्डर की साड़ी और लाल ब्लाउज में शामिल होना होगा।
- इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी छात्रों सफ़ेद कुर्ता और पायजामा या फिर सफ़ेद धोरी और कुर्ता में उपस्थित होना होगा। साथ ही सभी विद्यार्थी को विश्विद्यालय के द्वारा दीक्षांत समारोह में शामिल सभी को समारोह स्थल पर मालवीय पगड़ी और अंगवस्त्रम दिया जाएगा।
Application Fee
The Application fee can be submitted through offline or online mode.
- 1250 Rs Bank Draft, जो नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के नाम बना हो अथवा SBI Collect के माध्यम से online भुगतान 04 जनवरी 2023 तक कर सकते है
- स्नात्तकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक के वैसे विद्यार्थी जो किसी कारनवश समारोह में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे वे समारोह के समाप्ति के बाद कार्यदिवस पर 1500/- रूपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करके उपाधि प्राप्त कर सकते है |
नालंदा खुला विशवविद्यालय 15वां दीक्षांत समारोह 2022-2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
The steps for applying online for Nalanda Open University Convocation 2022-2023 has been given below.
- First of all, Visit official website- http://www.nou.ac.in/
- On home page, you will see the running Link text like Click here to apply for Convocation 2022 (Only for the student passed in 2020 & 2021).
- Now you will see the Online Application Form for XVth Convocation 2022 (Only for Students Passed in the Year 2020 & 2021) and you will have to fill up the demanding detailed in the application form.
- Enter Registration No
- Enter Enrollment No
- Name in Full (in English)
- Year of Exam
- Select Course
- Permanent Address
- Correspondance Address (Click if Permanent Address is same as correspondance Address)
- Upload Final Year Admit Card (gif/jpg/png) (Max 100KB) *
- Upload Final Year Marks sheet/Online Result sheet (gif/jpg/png) (Max 100KB)
- Tick the Self Declaration and click on Submit Button.
- On the next screen, you can see the online payment page.
- Make payment and print the receipt of application form for future reference.
Important Date
Apply Start Date | 19.12.2022 |
Apply Last Date | 04.01.2023 |
दीक्षांत समारोह आयोजित तिथि | 11 जनवरी 2023 (01:00 PM) |
Important Links
Online Application Form | Click Here |
Official Notification | Notice 1 | Notice 2 |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Summary
इस पोस्ट में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 15वां दीक्षांत समारोह के आयोजित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे एवं पूरी जानकारी किया है बताया गया है | अगर यह जानकारी आपके बहुत महत्वपूर्ण है तो इसे आगे भी शेयर करे ताकि और विद्यार्थियों को भी पता चला सके |
FAQ’s
The application began from 19.12.2022
Candidates can apply online before 04.01.2023
यह भी पढ़े –