Bihar District Level New Vacancy 2024 – दसवीं पास युवाओं के लिए निकली बिहार जिला लेवल में नई भर्ती जल्दी करें आवेदन

Bihar District Level New Vacancy 2024: दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी है और आप पढ़ने लिखने में सक्षम है और आप जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना में नौकरी प्रकार अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको Bihar District Level New Vacancy 2024 के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताएंगे।

Bihar District Level Vacancy 2024 में कुल पदों की संख्या 44 रखी गई है जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से होगी जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

और अगर आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, स्कॉलरशिप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Bihar District Level New Vacancy 2024 – Notification OUT

Bihar District Level New Vacancy 2024
Bihar District Level New Vacancy 2024

Bihar District Level Vacancy 2024 – Overview

ArtilceBihar District Level New Vacancy 2024
CategoryBihar Job
AuthorityGovernment of Bihar
Post NameVarious Post
Total Post44
Who Can ApplyPatna District Eligible Candidates
How to ApplyMention in Article
Apply ModeOffline
Last Date18 September 2024

Vacancy Details

पदों का नाम (Post Name)कुल पदों की संख्या (No. of Total Post)
मैनेजर/ कार्डिनेटर04
सामाजिक कार्यकर्ता सह अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर04
नर्स (सामान्य)04
चिकित्सक (अंशकालिक)04
आया24
चौकीदार (सामान्य)04

Bihar Jila Vacancy Age Limit 2024

पदों का नाम (Post Name)आयु सीमा (Age Limit)
मैनेजर/ कार्डिनेटर25 से 45 वर्ष
सामाजिक कार्यकर्ता सह अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर22 से 45 वर्ष
नर्स (सामान्य)45 वर्ष
चिकित्सक (अंशकालिक)
आया20 से 45 वर्ष
चौकीदार (सामान्य)20 से 45 वर्ष

बिहार जिला वैकेंसी में आवेदन करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए

पदों का नाम (Post Name)शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
मैनेजर/ कार्डिनेटरसमाज कार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/ विधि अथवा अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक अथवा

स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या प्रतिष्ठित संस्थान से बाल संरक्षण/ काउंसलिंग/ बाल विकास में डिप्लोमा की डिग्रियां सर्टिफिकेट प्राप्त
सामाजिक कार्यकर्ता सह अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटरसमाज कार्य/ मनोविज्ञान या अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक के साथ विषम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव
नर्स (सामान्य)सरकार/ भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में इंटरमीडिएट डिप्लोमा
चिकित्सक (अंशकालिक)एम.बी.बी.एस
आयासाक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम)
चौकीदार (सामान्य)साक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम)

Post Wise Salary Details

पदों का नाम (Post Name)वेतन (Salary)
मैनेजर/ कार्डिनेटर23,170
सामाजिक कार्यकर्ता सह अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर18,536
नर्स (सामान्य)11,916
चिकित्सक (अंशकालिक)9,930
आया7,944
चौकीदार (सामान्य)7,944

Important Documents

अगर आप भी बिहार जिला स्तर वैकेंसी पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसमें आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे जो की निम्नलिखित है-

  • बायोडाटा और आवेदन पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो
  • इसके अलावा जो आवेदक इसमें आवेदन करने जा रहे हैं उन्हें शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र और अंक पत्रों स्व – अभीप्रमाणित छायाप्रतिया

How to Apply in Bihar District Level New Vacancy 2024

आप बिहार डिस्ट्रिक्ट लेवल की नई भर्ती में आवेदन करने के लिए उत्साहित है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से फॉलो करें-

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे इंर्पोटेंट लिंक का क्षेत्र देखने को मिलेगा वहां पर चले जाना है

स्टेप 2 – अब यहां पर आने के बाद आपको Download Notification के विकल्प के बिल्कुल ठीक सामने क्लिक हेयर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

स्टेप 3 – करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का ऑफिशियल विज्ञापन खुल कर सामने आ जाएगा

स्टेप 4 – अब इस नोटिफिकेशन को आपको बिल्कुल ध्यान पूर्वक से पढ़ लेना है और इसके पेज नंबर 3 पर आ जाना है जहां पर आपको आवेदन फार्म दिखेगा जो कुछ इस प्रकार होगा

Application Form
Application Form

स्टेप 5 – अब आपको इस आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है और इस फॉर्म को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से भर देना है

स्टेप 6 – अब मांगे जाने वाली सभी जरूरी दस्तावेज को आप इस आवेदन फार्म के साथ अटैच करके एक सफेद लिफाफे में रख लेना है और इस लिफाफे के ऊपर आपको साफ तरीके से विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, पटना में नियोजन हेतु आवेदन पत्र, पद का नाम एवं श्रेणी लिख देना है

स्टेप 7 – और अब अंत में आपको “कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल, विकास भवन, गांधी मैदान, पटना (पिन – 800001)” के पते पर 18 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे से पहले भेज देना है।

Important Date

आवेदन करने की शुरुआती तिथि30 अगस्त 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि18 सितंबर 2024
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन

Important Link

Download NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

What is Official Website Govt. of Bihar?

state.bihar.gov.in

Leave a Comment