Bihar Graduation Pass Scholarship 2025 – Apply Online Bihar Graduation 50000 Scholarship 2025

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: नमस्कार बिहार सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप है इस योजना के तहत ग्रेजुएट लड़कियों को ₹50000 की स्कॉलरशिप दी जाती है और यह स्कॉलरशिप पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी इस लेख में हमने विस्तार से बताई है।

यदि आप भी ग्रेजुएट छात्राएं हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से पूरा पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आवेदन के साथ-साथ काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई है जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, स्कॉलरशिप, रोजगार, एडमिशन आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे।

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025
Bihar Graduation Pass Scholarship 2025
ArticleBihar Graduation Pass Scholarship 2025
CategoryScholarship
Yojana NameMukyamantri Kanya Utthan Yojana
Apply ModeOnline
EligibilityMention in Article
Official Websitewww.medhasoft.bihar.gov.in

बिहार ग्रेडुएशन स्कालरशिप योजना क्या है ?

यह एक योजना है जो की बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है और यह योजना बिहार के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्शाहित करती है ताकि बिहार की लड़किया भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और बिहार राज्य का नाम हर क्षेत्र में रौशन कर सके | इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्रा जो स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण कर चुके है उनको बिहार सरकार की तरफ से 50,000 रूपए प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया जायेगा |

Eligibility Criteria

यदि आप इस योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो कुछ एलिजिबिलिटी होना जरूरी है जो कि नीचे बताई गई है:-

  • आप बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए
  • किसी भी संस्थान या फिर मान्यता विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है
  • और इस योजना में आवेदन करने के लिए आप पहली बार स्नातक उत्तीर्ण वाले छात्राएं होनी चाहिए
  • आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए

Important Documents – Bihar Graduation Pass Scholarship 2025

ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 में आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगेगी जो की निम्नलिखित है-

  • Photo of Students
  • Signature of Student
  • Aadhar Card of Student
  • Permanent Residential Certificate of Bihar
  • First Page of Bank Passbook
  • Graduation Certificate/ Passing Marksheet

नोट – उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आपको इसके पोर्टल पर अपलोड करना होगा

How to Apply Online in Bihar Graduation Pass Scholarship 2025

Step 1: राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों (खुला विश्वविद्यालयों सहित) के उपरान्त स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता प्राप्त छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल- medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पर विजिट करे |

Step 2: होम पेज पर ही Student Registration का link मिलेगा | जिस पर क्लिक करे |

Step 3: अब आपको चारो दिए गए इंस्ट्रक्शन को right tick करना होगा और Continue बटन पर क्लिक करना होगा | जो इस प्रकर से होगा –

  • मैंने पंजीकरण के लिए दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ा और समझा है|
  • बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और आधार संख्या मेरे उपस्थिति में / द्वारा दिया गया है।
  • मेरे द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट नहीं है , तथा यह अकाउंट मेरे नाम का हैं। मैं इस बैंक अकाउंट को योजना पूरी होने तक कार्यरत (Active) रखूँगी/रखूँगा।
  • मै बिहार का निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही/रहा हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी/मेरा पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती/सकता है।

Step 4: अब आपको University, University Reg/ Enroll No, Marksheet Number and Father Name भर कर Get Detail पर क्लिक करना होगा | फिर आपका नाम अपने आप Candidate Name के बॉक्स में आ जाएगा यदि नहीं आएगा तो-

Note* : Please Contact University if Candidate Name Auto Populated is Wrong

Step 5: Student Registration करने के बाद Verification करना होगा |

Step 6: अब आपको पूरी जानकारी credentials मिलेगा |

Note – ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े लेकिन फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत आता है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है |

How to Check Graduation Scholarship Payment Status

If you want to know how to check Payment Status then you may follow the steps which are given below –

  • Visit on the official website
  • Click on “ Graduation Pass Scholarship (स्नातक)”
  • Now, Students may click on “Link 1 or Link 2”
  • Now, click on “Payment Done Information”.
  • Select “University Name” and “Student Name”.
  • Click on “View”
  • Now, your payment status will be displayed.

Important Date

Apply Start Date25.08.2025
Apply Last DateUpdate Soon

Important Link

Apply OnlineApply Link Active on 25 August 2025
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment