Honda SP 125 Vs Honda Shine 125 Compare : चेक करें की डिजाइन, इंजन, माइलेज सहित सभी विशेषताओं में से कौन है बेहतर

Honda SP 125 Vs Honda Shine 125 Compare: हाल ही में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में नवीनतम साइन 125 और होंडा एसपी 125 पेश की है |

अब दोनों मोटरसाइकिलों में काम कंप्लीट इंजन है, लेकिन कुछ अंतर है, दोनों मोटरसाइकिल की मैकेनिक और हार्डवेयर विशेषताएं लगभग समान है | स्पेसिफिकेशन के आधार पर नए 2023 होंडा शाइन 125 और होंडा एसपी 125 की तुलना करते हैं इसलिए इसको पूरा पढ़ें |

Honda SP 125 Vs Honda Shine 125 Compare

Honda SP 125 Vs Honda Shine 125 Compare
Honda SP 125 Vs Honda Shine 125 Compare

Design & Colour of Honda SP 125 Vs Honda Shine 125

यह दोनों 125cc मोटरसाइकिल में बहुत अलग है सही शायद 125 कर रखो में उपलब्ध है |ब्लैक, जेनी ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड और डीसेंट ब्लू | होंडा की एसपी 125 ब्लैक पेंट स्कीम में मैट एक्सिस ग्रे, इंपीरियल रेड, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक रंग है |

Features & Hardware of Honda SP 125 Vs Honda Shine 125

टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और रियल ड्यूल स्प्रिंग-लोडेड शॉक अब्जॉर्बर होंडा एसपी 125 और शेन 125 में है | पीछे की तरफ एक ड्रम यूनिट ब्रेकिंग करता है, एसपी 125 में ऑल एलइडी हैंड लैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, बल्कि होंडा शाइन 125 में मूल एनालॉग कंसोल है |

SP 125
SP 125

Mileage & Engine of Honda SP 125 Vs Honda Shine 125

होंडा शाइन 125 और एसपी 125 दोनों की मैकेनिक विशेषताएं समान है | दोनों मोटरसाइकिलों का 123.5 सीसी एक सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगभग समान पावर और टॉर्क देता है | पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स इंजन में शामिल है, दोनों वाहनों का अनुमान है कि 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे

Shine 125
Shine 125

Price in India of Honda SP 125 Vs Honda Shine 125

होंडा शाइन 125 की कीमत 79,800 से लेकर 83800 तक है और होंडा एसपी 125 की कीमत 85,131 रुपए से लेकर 89,131 रुपए तक है |सभी कीमत एक्स शोरूम है, हीरो ग्लैमर 125 बजाज पल्सर 125 और हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 उनके प्रतिद्वंदी है |

Honda Official Site

Leave a Comment